शामली में बाहर से आई जमात के 28 लोगों को किया गया क्वारंटीन, सूचना नहीं देने पर एक मौलाना हिरासत में
मरकज निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल जमातियों की तलाश में पुलिस दूसरे दिन भी जुटी रही। बुधवार को शामली में पुलिस को जिले के दो अलग अलग स्थानों पर बाहर से आई जमात के होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद उनकी जानकारी जुटाकर उन्हें क्वारंटीन करा दिया गया। उधर, पुलिस ने कादरगढ़ चौकी पर जलालाबाद के 1…